Banking GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Banking GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

शून्य आधारित तकनिकी किस देश की दें मानी जाती है ?
  • (A) भारत
  • (B) ब्रिटेन
  • (C) सं. रा. अ.
  • (D) फ़्रांस
Show Answer
शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है ?
  • (A) हर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना
  • (B) असीमित घाटे की वित्त वयवस्था
  • (C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
  • (D) अनित्पादक व्यय की कटौती न करना
Show Answer
भारत का वितीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
  • (A) 1 अप्रैल
  • (B) 1 दिसम्बर
  • (C) 1 जनवरी
  • (D) 1 मार्च
Show Answer
राज कमेटी किससे सम्बन्धित थी ?
  • (A) लघु उद्योग से
  • (B) बैंकिंग से
  • (C) वृहत उद्योगों से
  • (D) कृषि से
Show Answer
केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का संबन्ध किससे है ?
  • (A) व्यापार से
  • (B) विदेशी निवेश से
  • (C) बैंकिंग से
  • (D) करों से
Show Answer
निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जांच की और सुझाव दिए ?
  • (A) नरसिह समिति
  • (B) चेलैया समिति
  • (C) भगवती समिति
  • (D) आबिद हुसैन समिति
Show Answer
बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है ?
  • (A) कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय
  • (B) परिसिमन अधिनियम की समीक्षा
  • (C) केंद्र राज्य संबंधो की समीक्षा
  • (D) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
Show Answer