Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

निदर्शनों का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि ?
  • (A) छात्र अमूर्त विचार को भली-भांति समझ ले
  • (B) छात्रों का ध्यान अन्यत्र न जाए
  • (C) पाठ्य-विषय में छात्रों की रूचि बनी रहे
  • (D) ये सभी
Show Answer
महात्मा गाँधी ने बेसिक शिक्षा की धारणा का प्रयोग सबसे पहले कहाँ किया था ?
  • (A) शांति निकेतन में
  • (B) टॉलस्टाय फार्म में
  • (C) नोआखाली में
  • (D) सेवाग्राम में
Show Answer
शिक्षा में खेल विधि का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
  • (A) काल्डवेल कुक
  • (B) जॉन डीवी
  • (C) फ्रोबेल
  • (D) मैडम मॉन्टेसरी
Show Answer
किंडरगार्टन शिक्षा प्रणाली में शिक्षक का स्थान ?
  • (A) कुम्हार जैसा होता है
  • (B) रेफ्री जैसा होता है
  • (C) दीपक जैसा होता है
  • (D) माली जैसा होता है
Show Answer
'प्रत्येक छात्र की शिक्षा का सर्वोत्तम भाग वही है, जो उसने स्वयं प्राप्त किया है', यह कथन किसका है ?
  • (A) वाल्टर स्कॉट
  • (B) रूसो
  • (C) डब्ल्यू. एम. राइबन.
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
भूगोल का पाठ पढ़ाते समय शिक्षक तुलना विधि का सहारा ले सकता है, इस प्रणाली से छात्रों में ?
  • (A) निरीक्षण के गुण का विकास होता है
  • (B) सोचने के गुण का विकास होता है
  • (C) परीक्षण के गुण का विकास होता है
  • (D) ये सभी
Show Answer
एक अच्छी पाठ योजना में सबसे अधिक समय दिया जाना चाहिए ?
  • (A) भूमिका को
  • (B) छात्रों की शंकाओं के निवारण को
  • (C) विषय के प्रस्तुतीकरण को
  • (D) गृह कार्य को
Show Answer
प्रौढ़ शिक्षा इसलिए आवश्यक है ताकि ?
  • (A) प्रौढ़ों की संख्या सबसे ज्यादा है
  • (B) प्रौढ़ों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी
  • (C) प्रौढ़ों को शिक्षित करना कम खर्चीला है
  • (D) शिक्षित प्रौढ़ अपने बच्चों को भी शिक्षित बनाने की पूरी कोशिश करेंगे
Show Answer
छात्रों की प्रतिक्रिया नकारात्मक भी होती है और सकारात्मक भी, नकारात्मक प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है ?
  • (A) छात्र अनुशासनहीनता नहीं करते
  • (B) छात्र कक्षा में सुशील व्यवहार नहीं करते
  • (C) छात्र कक्षा-शिक्षण में रूचि नहीं लेते
  • (D) छात्र कक्षा में शोर नहीं मचाते
Show Answer