Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

आप अपनी कक्षा के छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का स्वागत करेंगे ?
  • (A) कक्षा-शिक्षण के दौरान ही बीच-बीच में
  • (B) अगले दिन किसिस समय
  • (C) अगले दिन कक्षा-शिक्षण के पहले
  • (D) कक्षा-शिक्षण के बाद अंत में
Show Answer
शिक्षक को अपने छात्रों नाम जाना चाहिए, इसका मुख्य लाभ यह है कि ?
  • (A) छात्र गलत कार्य करने से डरेंगे
  • (B) छात्रों के साथ शिक्षक का सम्बन्ध बढ़ेगा
  • (C) छात्र अनुशाषित रहेंगे
  • (D) ये सभी
Show Answer
संचयी अभिलेख से ?
  • (A) बच्चों के नैतिक स्तर का मूल्यांकन होता है
  • (B) बच्चों के पूर्ण विकास का पता लगाया जा सकता है
  • (C) बच्चों में अनुशासन रखा जा सकता है
  • (D) बच्चों की पढ़ाई की प्रगति का पता लगाया जा सकता है
Show Answer
एक शिक्षक के रूप में आप किस स्थान पर शिक्षण करना पसन्द करेंगे ?
  • (A) अपने गावं के स्कूल में
  • (B) किसी भी पाठशाला में जहाँ पढ़ने-पढ़ाने का वातावरण हो
  • (C) जहाँ के प्रधानाध्यापक आपके परिचित हों
  • (D) अपने जिले के उस स्कूल में जहाँ धनी व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हैं
Show Answer
छोटे बच्चों की ज्ञानेन्द्रियों को क्रियाशील व सक्षम बनाने हेतु ?
  • (A) उनके समक्ष सामग्री रखकर निरीक्षण कराएंगे
  • (B) उनसे वस्तुओं को उठाने-रखने का कार्य करायेंगे
  • (C) उनको क्रियाशील रखेंगे
  • (D) उनको कक्षा में शान्त बैठने को कहेंगे
Show Answer
शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के पास छात्रों की मासिक रिपोर्ट भेजने से ?
  • (A) शिक्षक को गप्पें हांकने का वक्त मिल जाता है
  • (B) शिक्षकों को ऐसा कार्य करना पड़ता है जो उन्हें अलोकप्रिय बनाता है
  • (C) शिक्षकों और अभिभावकों का सम्बन्ध बना रहता है
  • (D) छात्रों के प्रति शिक्षक का उत्तरदायित्व कम हो जाता है
Show Answer
डॉल्टन योजना ?
  • (A) अल्प-आयु के बालकों के लिए उपयुक्त है
  • (B) बालक केंद्रित नहीं है
  • (C) पाठ्यक्रम को साध्य मानती है
  • (D) वैयक्तिक विभिन्नताओं को स्वीकार नहीं करती
Show Answer
शिक्षण की परियोजना पद्धति ?
  • (A) पाठ्य पुस्तक केंद्रित है
  • (B) शिक्षक केंद्रित है
  • (C) प्रोजेक्ट केंद्रित है
  • (D) बालक केंद्रित है
Show Answer
शिक्षण की ह्यूरिस्टिक विधि का प्रवर्तक कौन था ?
  • (A) हर्बर्ट स्पेन्सर
  • (B) जॉन एडम्स
  • (C) प्रो आर्मस्ट्रांग
  • (D) मुनरो
Show Answer
बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि ?
  • (A) इसमें पाठ्य-विषयों की अपेक्षा छात्र को प्रधानता दी जाती है
  • (B) इसमें शिक्षा का आधार आर्थिक है
  • (C) इसमें ज्ञानेन्द्रियों की शिक्षा दी जाती है
  • (D) इसमें हस्तशिल्प को प्रधानता दी जाती है
Show Answer