Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

कक्षा के प्रति कमजोर छात्रों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ?
  • (A) खली समय में उनकी मदद करनी चाहिए
  • (B) उन्हें ट्यूशन पढ़ने की सलाह देनी चाहिए
  • (C) परीक्षा में फेल होने के डर से उन्हें कक्षा से निकाल देना चाहिए
  • (D) ये सभी
Show Answer
विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण क्यों आवश्यक है ?
  • (A) निर्धन माता-पिता इस काम को नहीं करा पाते
  • (B) छात्रों की स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ समस्याओं को जानना स्कूल के लिए आवश्यक है
  • (C) यह विद्यालय का भी दायित्व है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ?
  • (A) परिचर्चाओं का आयोजन
  • (B) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
  • (C) अन्त्याक्षरी का आयोजन
  • (D) ये सभी
Show Answer
यदि आपको किसी ऐसे स्कूल में प्रधानाचार्य नियुक्त करके भेज दिया जाये जिसकी स्थिति बहुत गिर चुकी है तो आप ?
  • (A) यह देखेंगे कि कहाँ सुधार सम्भव है
  • (B) सुधार कार्यक्रम पर अध्यापकों से चर्चा करेंगे
  • (C) सुधार कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूरे स्टाफ से चर्चा करेंगे
  • (D) सेक्शन आफिसर से वित्तीय समस्याओं पर बात करेंगे
Show Answer
यदि आपके अन्दर ऐसी कोई बुरी आदत है जिसका छात्रों द्वारा अनुकरण करना आप अच्छा नहीं समझते तो आप क्या करेंगे ?
  • (A) कम से कम छात्रों के समक्ष आप उस आदत को नहीं आने देंगे
  • (B) आप छात्रों को बताते रहेंगे कि यह बहुत बुरी आदत है
  • (C) आप उस आदत को तुरन्त छोड़ देंगे
  • (D) आप इस पर कोई ध्यान नहीं देंगे
Show Answer
प्राथमिक स्तर तक बच्चों को शिक्षा महिलाओं द्वारा ही दी जानी चाहिए क्योंकि ?
  • (A) महिलाएं बच्चों को कड़ा दण्ड नहीं देतीं
  • (B) महिलाओं को घरों में बाल मनोविज्ञान का अपेक्षाकृत अधिक एवं प्रत्यक्ष अनुभव होता है
  • (C) महिलाओं में बच्चे अपनी-अपनी माताओं का लक्षण पाते हैं
  • (D) शिशुओं को महिलाओं से डर नहीं लगता
Show Answer
शिक्षकों को राष्ट्रीय भावना विकास हेतु क्या कदम उठाना चाहिए ?
  • (A) राष्ट्रीय भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए
  • (B) विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागे
  • (C) राष्ट्रीयता के विरोधी तत्त्वों का दमन करना चाहिए
  • (D) पूरे राष्ट्र के लिए एक ही जैसे विषय वस्तु की वकालत करनी चाहिए
Show Answer
वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ?
  • (A) विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा
  • (B) रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा
  • (C) प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा
  • (D) नैतिक मूल्यों को उजागर करने वाला धार्मिक शिक्षा
Show Answer
शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?
  • (A) उन्हें उपयुक्त
  • (B) अच्छे वेतन द्वारा
  • (C) शोध प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर
  • (D) पद देकर प्रशंसा द्वारा
Show Answer
वर्तमान आधुनिक शिक्षा एवं उसका स्वरूप है ?
  • (A) छात्रों के लिए लगभग व्यर्थ
  • (B) छात्रों के लिए गलत शेष सब के लिए सही
  • (C) अत्यन्त उपयुक्त एवं भिन्नताओं पर आधारित
  • (D) छात्रों को दिशा देने में असमर्थ
Show Answer