Teaching Aptitude GK in Hindi

Hindi-Gk.in is a premier online platform offering a vast array of Teaching Aptitude GK in Hindi and Multiple Choice Questions (MCQs) resources.

उत्तम शैक्षणिक नेतृत्व के लिए चाहिए ?
  • (A) अच्छा व्यक्तित्व एवं सब के साथ समान व्यवहार
  • (B) योजनाओं का सतत् मूल्यांकन
  • (C) समूह पर कड़ा नियंत्रण
  • (D) समूह के प्रति समर्पण की भावना एवं ऊँचा मनोबल
Show Answer
सरकारी स्कूलों में दोपहर के भोजन की योजना से लाभ यह है कि ?
  • (A) बच्चों को स्कूल में टिफिन नहीं ले जाना पड़ेगा
  • (B) निर्धन बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकेगा
  • (C) यदि बच्चे भूख से व्याकुल होंगे तो पढ़ने के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकेगा
  • (D) B और C दोनों
Show Answer
बच्चों को स्कूल में नैतिक मूल्य सिखाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि ?
  • (A) उनके सामने अध्यापक स्वयं अच्छे आदर्श प्रस्तुत करे
  • (B) बच्चों से समाज सेवा कराई जाये
  • (C) प्रत्येक अध्याय में नैतिकता का पाठ शामिल हो
  • (D) ये सभी
Show Answer
बच्चों को स्वास्थ्य सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए अध्यापक को चाहिए कि वह ?
  • (A) स्वयं कक्षा में साफ सुथरा हो कर आये
  • (B) रोज स्वास्थ्य के महत्व पर बच्चों के सामने लेक्चर दे
  • (C) बच्चों के नाखून आदि कटे हैं इसे चेक करते रहना चाहिए
  • (D) A और C दोनों
Show Answer
भारत में सतत् मूल्यांकन प्रणाली स्कूलों में लागू न होने का कारण है ?
  • (A) सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता
  • (B) प्रधानाचार्यों का शिक्षा विभाग के बंधे टके नियमों पर चलना
  • (C) योजनाबद्ध शिक्षण का न होना
  • (D) B और C दोनों
Show Answer
छात्रों को गणित शिक्षण में कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं करने देना चाहिए क्योंकि ?
  • (A) इससे छात्र सुविधा भोगी हो जायेगा
  • (B) वह अपनी स्मरण शक्ति का प्रयोग नहीं करेगा
  • (C) इससे उसकी अभ्यास शक्ति कम हो जायेगी और वह आगे नहीं सीख पायेगा
  • (D) ये सभी
Show Answer
शिक्षण में श्रव्य-दृश्य सामग्री का प्रयोग आपकी दृष्टि में कैसा है ?
  • (A) इनके प्रयोग से अधिगम की दर कई गुना बढ़ जाती है
  • (B) इनका प्रयोग अध्यापक के लिए एक बोझ है
  • (C) इनका प्रयोग शिक्षण प्रक्रिया में विघ्न डालता रहता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
आपकी दृष्टि में शिक्षण व्यवसाय ?
  • (A) वर्तमान समय में घाटे का व्यवसाय है
  • (B) वर्तमान समय में भी श्रेष्ठ है
  • (C) लाभप्रद है
  • (D) मौज मस्ती का है
Show Answer
अध्यापक का छात्रों के साथ स्कूल में खेलना कैसा है ?
  • (A) उचित है इससे दोनों के बीच की दूरियां कम होती हैं ?
  • (B) उचित नहीं है इससे अध्यापक का सम्मान छात्रों में कम हो जाता है
  • (C) इस पर निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता
  • (D) विशेष अवसरों पर उचित है
Show Answer
यदि आपका स्थानान्तरण दूर दराज किसी ऐसे स्थान पर हो जाता है जो आप को पसन्द नहीं है तो आप क्या करेंगे ?
  • (A) पसन्द न पसन्द की बात मन से निकाल कर लगन से अपना काम करेंगे
  • (B) अधिकारियों को रिश्वत देकर वहां से पुनः स्थानान्तरण कराने का प्रयास करेंगे
  • (C) लम्बी अवैतनिक छुट्टी ले लेंगे
  • (D) किसी प्रकार स्कूल में अपना समय काटेंगे
Show Answer